उत्तरप्रदेश : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाने की अमानवीय घटना, 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 6:10:54

उत्तरप्रदेश : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाने की अमानवीय घटना, 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को एक अमानवीय घटना घटित हुई जिसमें कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव अन्य अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति के बारे में जानकारी ली और हकीकत जानने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं और दोनों पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया करवाते हुए गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग भी इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

तीन दिन पहले गांव के किसी स्थान पर कुछ लोगों ने गांव के ही अनुसूचित जाति के परिवार के प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसे लेकर मंगलवार को बिरादरी के लोग जुटकर पंचायत करने लगे। पंचायत में दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने का अमानवीय फरमान सुनाया गया, जिस पर तत्काल अमल भी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार के लोग असहाय होकर सबकुछ देखते रहे। बाद में पुलिस को लड़की की मां ने तहरीर दी। बाद में लड़की की मां की तहरीर पर गांव के 13 नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े :

# सोने की कीमत से भी ज्यादा हैं इस लकड़ी के दाम, जानें आखिर क्या हैं ऐसी खास बात

# रेस्टोरेंट में खाने का आया इतना बिल कि जीरो हो गया शख्स का बैंक बैलेंस, सर्विस चार्ज ही था 24 हजार रुपए

# Birthday Stars : मौनी रॉय और मुनमुन दत्ता ने शेयर की Photos, नीलम ने पति समीर को यूं किया विश

# बहाना बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा बिना हाथ-पैरों के जन्मा यह शख्स, मेकअप आर्ट से बना इंटरनेट सेंसेशन

# इश्क की ऐसी कहानी जिसे जानने के बाद उड़ जाएंगे आपके भी होश! तीन बहनों को हो गया एक ही लड़के से प्यार, चारों गए घर से भाग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com